क्या MLM द्वारा प्रमोट किये जाने वाले क्रिप्टोकरेन्सी स्कैम हैं?

Read this article in English बीते कुछ वर्षों में मल्टी-लेवल मार्केटिंग द्वारा क्रिप्टोकरेन्सी कॉइन या टोकन्स प्रमोट करने की जैसे बाढ़ आयी हैं. क्रिप्टोकरेन्सी बेस्ड मल्टी-लेवल मार्केटिंग में बड़े प्रॉफिट के बारे में बढ़ चढ़कर बोला जाता हैं. कई लोग ऐसी बड़ी बड़ी बातों का शिकार हो जाते हैं लेकिन अंत में सबके हिस्से में अपने पैसे खोने के अलावा अन्य कुछ भी विकल्प नहीं बचता. इसीलिए यह जरुरी हैं कि, एमएलएम क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करने के लिए कुछ बातें जान लें जिससे आपके साथ कोई भी स्कैम नहीं कर पायेगा. कई एमएलएम कंपनियां केवल बड़ी कम्युनिटी होना या कॉइन की कम संख्या कम होना इस बात पर ही फोकस करती हैं. ताकि लोगों को लगे की लाखो की कम्युनिटी होने से या तो केवल कॉइन की संख्या कम होने से ही यह क्रिप्टोकरेन्सी के रेट्स में बढ़ोतरी होगी जो की सरासर गलत बात हैं. किसी भी क्रिप्टोकरेन्सी के रेट्स बढ़ने के लिए अन्य कई फैक्टर्स होते हैं. जब तक इन फैक्टर्स को नहीं समझा जाएगा तब तक एमएलएम द्वारा प्रमोट हो रहे कॉइन "Bubble-like behavior" ही सिद्ध होंगे. हम इस आर्टिकल में ऐसे कई फैक्टर्स को समझन