क्या MLM द्वारा प्रमोट किये जाने वाले क्रिप्टोकरेन्सी स्कैम हैं?


MLM द्वारा प्रमोट किये जाने वाले सभी क्रिप्टोकरेन्सी स्कैम हैं?


बीते कुछ वर्षों में मल्टी-लेवल मार्केटिंग द्वारा क्रिप्टोकरेन्सी कॉइन या टोकन्स प्रमोट करने की जैसे बाढ़ आयी हैं. 


क्रिप्टोकरेन्सी बेस्ड मल्टी-लेवल मार्केटिंग में बड़े प्रॉफिट के बारे में बढ़ चढ़कर बोला जाता हैं. 


कई लोग ऐसी बड़ी बड़ी बातों का शिकार हो जाते हैं लेकिन अंत में सबके हिस्से में अपने पैसे खोने के अलावा अन्य कुछ भी विकल्प नहीं बचता. 


इसीलिए यह जरुरी हैं कि, एमएलएम क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करने के लिए कुछ बातें जान लें जिससे आपके साथ कोई भी स्कैम नहीं कर पायेगा. 


कई एमएलएम कंपनियां केवल बड़ी कम्युनिटी होना या कॉइन की कम संख्या कम होना इस बात पर ही फोकस करती हैं. ताकि लोगों को लगे की लाखो की कम्युनिटी होने से या तो केवल कॉइन की संख्या कम होने से ही यह क्रिप्टोकरेन्सी के रेट्स में बढ़ोतरी होगी जो की सरासर गलत बात हैं. 


किसी भी क्रिप्टोकरेन्सी के रेट्स बढ़ने के लिए अन्य कई फैक्टर्स होते हैं. जब तक इन फैक्टर्स को नहीं समझा जाएगा तब तक एमएलएम द्वारा प्रमोट हो रहे कॉइन "Bubble-like behavior" ही सिद्ध होंगे. 


हम इस आर्टिकल में ऐसे कई फैक्टर्स को समझने की कोशिश करेंगे तथा एमएलएम के माध्यम से प्रमोट होने वाली किसी भी कंपनी के पास यह फैक्टर्स कैसे नहीं हो सकते इस बात को भी समझेंगे. ऐसे कई उदाहरणों के साथ सप्रमाण ऐसे कई तथ्य भी सामने लाने की कोशिश करेंगे.


किसी भी क्रिप्टोकरेन्सी कॉइन के रेट्स बढ़ने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं डिमांड एवं सप्लाई रेश्यो की!


यह बिलकुल सही हैं कि, डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होती हैं तो रेट्स बढ़ना स्वाभाविक हैं. यह बात किसी भी प्रकार के वस्तुओं पर लागू होती हैं.


लेकिन कई एमएलएम कंपनियां जब कॉइन बेचना शुरू करती हैं तो केवल कॉइन की सप्लाई कम होने पर फोकस करती हैं. लेकिन डिमांड बढ़ाने के लिए उनके पास कोई भी उपाय नहीं होता हैं.


मेरी अपनी राय हैं कि, कॉइन की डिमांड तभी बढ़ेगी जब उसका उपयोग या यूटिलिटी बढ़ेगी. हालाँकि ज्यादातर एमएलएम कम्पनिया "शुगर कोटेड पाइजन" होती हैं क्यूंकि उनके पास कॉइन की यूटिलिटी बढ़ाने का या तो नॉलेज नहीं होता हैं या तो वैसा इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होता हैं. 


यूटिलिटी बढ़ाने के लिए आधुनिकतम टेक्नोलॉजी और सोच की जरुरत होती हैं.


आज बिटकॉइन हो या एथेरेयम या रिप्पल जैसे कई क्रिप्टोकरेन्सी के पास बहोत बड़ी यूटिलिटी हैं इसीलिए इनकी डिमांड बढ़ती जा रही हैं.


उदहारण के लिए Solana कॉइन की बात करते हैं. पिछले हफ्ते Solana क्रिप्टोकरेन्सी विश्व की छठे नंबर की कर्रेंसी बनी हैं. यह कॉइन 2018 मतलब केवल 3 साल पहले बना हैं.


इतने कम समय में Solana ने Ripple (XRP) को टक्कर दी हैं और Solana को एथेरेयम के कॉम्पिटिटर के तौर पर देखा जा रहा हैं. केवल बीते 40 दिनों में इस कॉइन की कीमत साढे पांच गुना से ज्यादा बढ़ चुकी हैं.


इन कीमतों को बढ़ने का सबसे अहम् कारण हैं Solana की टेक्नोलॉजी, इसका ट्रांसक्शन प्रोसेस स्पीड, प्रति ट्रांसक्शन होने वाली पैसों की बचत हैं. इसकी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी NFT तथा स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डेवेलपर्स को आकर्षित करती हैं ताकि इस ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर ज्यादा से ज्यादा ऍप्लिकेशन्स बनाये जा सके.


क्या किसी एमएलएम कंपनी के पास इतनी टेक्नोलॉजी होती हैं? जरा अपने आप से ही यह सवाल पूछिए... 


...तो क्या एमएलएम कॉइन/टोकन्स ज्यादा दिनों तक नहीं चलने का यहीं एक कारण हैं?


बिलकुल नहीं, स्मार्ट टेक्नोलॉजी ना होने की वजह से यूटिलिटी बिल्ड करने में एमएलएम टोकन्स हमेश ही पीछे रह जाते हैं.


सप्लाई का इशू भी एक अहम् मुद्दा हैं जिसमें एमएलएम कॉइन पूरी तरह से फ़ैल हो जाते हैं. 4-6 महीनों के छोटे से अंतराल में ही एमएलएम कॉइन/टोकन्स का सप्लाई बढ़ते जाता हैं और डिमांड के लिए कोई योजना ना होने की वजह से यह कॉइन ख़त्म होने लगते हैं. 


किसी भी क्रिप्टोकरेन्सी के लिए माइनिंग का प्रोसेस जितना कठीण होगा उतना ही उसका सप्लाई मर्यादित रहेगा. Platincoin या ECC जैसे एमएलएम कॉइन की माइनिंग प्रोसेस होती ही नहीं. जो ब्लॉकचैन पर आते नहीं उनको टेक्निकल कॉइन का "शुगर कोटेड" नाम देकर लोगों से छल किया जाता हैं.


Platincoin के 60 करोड़ कॉइन Pre-mined कहकर बोला तो जाता हैं लेकिन इसके असली प्रोसेस के बारे में किसी भी प्रकार की तकनिकी जानकारी प्राप्त नहीं हैं. बिटकॉइन अभी भी माइनिंग हो रहा हैं और Platincoin 4 साल पहले ही माइन हो भी गया. 


इसीलिए एमएलएम कॉइन की सप्लाई अल्प समय में बहोत ज्यादा जाती हैं और लोग अपना पैसा गँवा कर बैठते हैं.


मार्किट रिस्क, हेजिंग और महंगाई की बढ़ती दरों की जोखिमों से अपने पैसे सुरक्षित करने के लिए कई बड़ी कंपनियां आज क्रिप्टोकरेन्सी में अपने निवेश को बढ़ा रही हैं. Paypal, Square, MicroStrategy जैसी लिस्टेड कंपनियां क्रिप्टोकरेन्सी में मिलियन डॉलर्स लगा चुकी हैं. 


क्या ऐसा फंडामेंटल निवेश एमएलएम कॉइन/टोकन्स में किसी कंपनी ने आज तक किया हैं?


तो जवाब हैं "नहीं". 


यहां तक हमने एमएलएम कॉइन/टोकन्स की खामियों पर नजर डाली. अब आगे और कुछ एमएलएम कंपनियों के उदाहरणों से इस एमएलएम पर आधारित क्रिप्टोकरेन्सी के मॉडल को समझने की कोशिश करते हैं.


Platincoin


Platincoin में डिमांड और सप्लाई का रेश्यो कहीं भी मैंटेन नहीं किया गया हैं और इसे मेन्टेन रखना पॉसिबल नहीं हैं. लोगों के पास करोडो कॉइन पड़े हुए हैं और वह उन कॉइन को बेच नहीं सकते. यहीं कारण हैं की बीते कई वर्षों से इसके रेट्स बढे नहीं हैं. 


टेक्नोलॉजी के बारे में Platincoin बाकि एमएलएम मॉडल की तुलना में काफी इनोवेटिव करते हुए दिखाई जरूर हैं लेकिन इन इनोवेटिव आइडियाज की वजह से भी 4 वर्षों के समय में कुछ ख़ास तब्दीलियां दिख नहीं रही हैं.


Platincoin एक ऐसी एमएलएम कंपनी हैं जो यह चाहती तो हैं की लोग उनके कॉइन खरीदें लेकिन यह कंपनी खुद ही अपने कॉइन खरीदती नहीं. आप यदि Platincoin का कोई पैकेज खरीदते हो तो आपको बिटकॉइन या यूएसडीटी से ही खरीदना होता हैं.


कभी कभार Platincoin से आप पैकेज खरीद सकते हो लेकिन जो प्रोडक्ट आपको दिए जाते हैं वह निम्न दर्जे के होते हैं. जैसे की अगर आपको ब्लॉक चैन प्लेसेस खरीदनी हैं तो आप Platincoin देकर खरीद नहीं सकते.


ऐसी ढेर सारी बातें हैं जो आपकी इन्वेस्टमेंट का रिटर्न्स देने में अक्षम हैं.


Etherconnect (ECC)


Etherconnect (ECC) तो बना ही स्कैम मॉडल पर हैं. इससे पहले इन्होने Bitconnect नाम से एक कंपनी बनायी थी जिसमें विश्व में बहोत लोगों ने अपना पैसा खो दिया था. 


Etherconnect (ECC) कॉइन के रेट्स manipulate करने में माहिर हैं. कुछ भी बेस (आधार) ना होने के बावजूद भी कृत्रिम तरीकों से रेट्स बढ़ा देते हैं और थोड़ा भी सप्लाई बढ़ने से रेट्स धड़ाम से नीचे गिर चुके हैं. 


इसी कंपनी ने EIFI नाम का एक टोकन प्रमोट किया हैं. जिसके रेट्स रुपये 8000 प्रति टोकन को छू गए थे. केवल और केवल 10% कॉइन रिलीज़ होने के पश्चात इनके रेट्स रुपये 20 प्रति टोकन हो चुके हैं. 


Etherconnect (ECC) से एक बात मैंने समझी हैं कि, केवल कम्युनिटी होने से कुछ भी नहीं होता हैं. जमीनी हक़ीक़त भी तो जरुरी हैं. कोई यूटिलिटी नहीं, कोई टेक्नोलॉजी नहीं तो टोकन का रेट बढ़ेगा कैसे?


पहले झूठा दावा किया था कि, EIFI टोकन Binance जैसे प्लेटफार्म पर लांच होगा. पर अभी ऐसा होते दिखाई नहीं पड़ता. पर इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था.


कुछ एमएलएम कॉइन ऐसे भी हैं जो Coinsbit जैसे बड़े प्लेटफार्म पर हैं लेकिन स्ट्रांग इंफ्रास्ट्रक्चर और यूटिलिटी नहीं होने की वजह से उनकी कोई कीमत नहीं हैं.



WYZth Token


WYZth Token भी एक एमएलएम के माध्यम से प्रमोट हो रहा हैं. जहां तक मेरी अपनी जानकारी हैं यह  टोकन एमएलएम में लांच होने से पूर्व ही मार्किट में था. केवल कम्युनिटी के लिए यह टोकन एमएलएम में लांच करने का फैसला लिया गया. 


एक टोकन की ग्रोथ के लिए जरुरी पूरी टेक्नोलॉजी पहले से ही तैयार हैं. खुद की ब्लॉकचैन भी लांच हो चुकी हैं. इसके फाउंडर इस टोकन को बड़े मुकाम तक पहुँचाना चाहते हैं. 


सबसे अहम् बात हैं कि, इसकी जो ग्रोथ हैं वह पूरी तरह से आर्गेनिक हैं. क्यूंकि बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ यह एक यूटिलिटी टोकन भी हैं.


लेकिन एक बेहतर टोकन को अगर सक्सेसफुल बनना हैं तो वेटिंग पीरियड भी कम से कम 2 से 4 साल का होना चाहिए. इतने पेशेंस भी आपको रखने जरुरी हैं.


WYZth Token का Decentralized मॉडल देखकर यह टोकन लम्बी रेस का घोड़ा सिद्ध हो सकता हैं. यह अगर इसी तरह से आगे बढ़ता गया तो शायद एमएलएम मॉडल होने के बावजूद एक सक्सेसफुल टोकन बन सकता हैं. 


StockUpex (STX) टोकन


MLM द्वारा प्रमोट किये जाने वाले क्रिप्टोकरेन्सी स्कैम हैं?



StockUpex (STX) डेढ़ साल पुराना टोकन हैं जो TRON के ब्लॉकचैन पर जारी किया गया हैं. लेकिन इतने समय में इस टोकन का परफॉरमेंस कुछ ख़ास नहीं दिखता. 


इसके फाउंडर्स टेक्नोलॉजी जिसमें खुद का एक्सचेंजर, ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी डेवेलप करने का दावा जरूर कर रहे हैं; पर ऐसा दिखाई नहीं दे रहा हैं. TRON ब्लॉक एक्स्प्लोरर पर इसके यह आर्टिकल लिखे जाने तक केवल 37 ट्रांसक्शन्स दिखाई पड़ रहे हैं. 


Coinsbit जैसे बड़े एक्सचेंज पर कंपनी ने अपने टोकन को लिस्ट तो करवाया हैं लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम नहीं के बराबर हैं.


CoinsMarketCap पर भी इस टोकन के बारे में कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं. 


MLM द्वारा प्रमोट किये जाने वाले क्रिप्टोकरेन्सी स्कैम हैं?



गेमिंग के अलावा अन्य यूटिलिटीज़ पर कंपनी का फोकस ही दिखाई नहीं देता हैं.


स्टॉकिंग अर्निंग में भी कोई आकर्षण पैदा होता होगा ऐसा दिखाई नहीं पड़ता हैं. 20 महीनों में केवल 20% एक्स्ट्रा बेनिफिट यूजर को मिलता हैं.


स्टेकिंग से मिलनेवाले टोकन यूजर स्वैप नहीं कर सकता जिसकी वजह से अन्य रेपुटेड क्रिप्टोकरेन्सी में इसे कन्वर्ट नहीं किया जा सकता. 


इस कॉइन में इन्वेस्ट करनेवालों ने सबसे पहले यह जांच लेना चाहिए कि, जो भी टोकन्स उन्हें मिल रहे हैं वह कॅश किये जा सकते हैं या नहीं...!


यदि किसी इन्वेस्टर को अपने टोकन बेचकर अपने पैसा रिकवर करना हैं तो उसे, या तो इस कंपनी में फिर से इन्वेस्ट करना होगा, या तो वह अपने (केवल) 50% कॉइन का इस्तेमाल किसी नए व्यक्ति को ज्वाइन करने में कर सकता हैं. (इसके बदले में वह नए ज्वाइन होने वाले व्यक्ति से टोकन के बदले कॅश ले सकता हैं). इसलिए अगर लिक्विडिटी के एंगल से सोचा जाएँ तो यह टोकन आपके लिए भविष्य की लायबिलिटी बन सकता हैं.


इसके अलावा कंपनी का ट्रस्ट स्कोर जीरो हैं. वेबसाइट का डोमेन रेटिंग भी बिलकुल ही कम हैं.


MLM द्वारा प्रमोट किये जाने वाले क्रिप्टोकरेन्सी स्कैम हैं?



गूगल या अन्य सर्च इंजन पर इसके रिव्यूज भी उपलब्ध नहीं हैं. और सबसे अहम् बात यह हैं कि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट का Search Engine Optimization भी नहीं किया हैं. ऐसा जानबूझकर किया हैं या गलती से हुआ हैं यह मैं नहीं जानता.


कुल मिलाकर देखा जाएँ तो StockUpex (STX) कंपनी का बर्ताव एक प्रोफेशनल क्रिप्टोकरेन्सी कंपनी के जैसा बिलकुल भी नहीं लगता हैं.


मैं इसे स्कैम तो नहीं कहूंगा. यह स्कैम हैं या नहीं यह तो आनेवाले समय में पता चल जाएगा. लेकिन, इसमें मुझे कुछ ख़ास भविष्य नजर नहीं आ रहा हैं. 


Conclusion: 


इस आर्टिकल का सार यह हैं कि, एमएलएम बेस्ड क्रिप्टो टोकन्स या कॉइन में एक इन्वेस्टर के नाते सफल होना बिलकुल भी पॉसिबल नहीं हैं. कुछ क्रिप्टोकरेन्सी बेस्ड एमएलएम कंपनियां जरूर अपवाद हो सकती हैं. मगर ज्यादातर कंपनियां स्कैम ही होती हैं जो आपका पैसा बर्बाद करती हैं.


एमएलएम बिज़नेस प्रमोट करने वाले लीडर्स की बातों में आकर आप अपनी मेहनत की कमाई जो जाया मत कीजिये!


यदि आप क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करना ही चाहते हैं तो मैं यह सुझाव दूंगा कि, Binance जैसे एक्सचैंजेस पर लांच होनेवाले नए टोकन/कॉइन पर अपनी नजर रखें. उसका स्टडी कीजिये. लॉस बिलकुल भी नहीं होगा. हुआ तो प्रॉफिट ही मिलेगा!


इस आर्टिकल पर अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दीजिये!


अधिक जानकारी के लिए मुझे WhatsApp करें!

8830263380


Comments

Popular posts from this blog

WYZth Cypto Coin आपको मालामाल बना सकता हैं?

पिरामिड स्कीम्स को कैसे पहचाने?