Posts

Showing posts from February, 2022

पिरामिड स्कीम्स को कैसे पहचाने?

Image
पिरामिड स्कीम्स और डायरेक्ट सेलिंग के अंतर को समझें! पिरामिड स्कीम्स को विश्व के कई देशों में बैन किया गया हैं और भारत जैसे देश में भी इसे अवैध घोषित किया गया हैं. भारत में नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का बहोत ज्यादा पोटेंशियल हैं. लेकिन दुखद बात यह हैं कि,  पिरामिड स्कीम्स या पोंज़ी स्कीम्स सबसे ज्यादा हमारे देश में ही पनपते दिखाई पड़ते हैं. आज तक लाखों लोगों को पिरामिड स्कीम्स के माध्यम से करोडो रुपयों का चुना लगाया जा चूका हैं. आज इस आर्टिकल में डायरेक्ट सेलिंग (नेटवर्क मार्केटिंग) और पिरामिड स्कीम्स के अंतर को  उदहारण के साथ समझने की कोशिश करेंगे.  डायरेक्ट सेलिंग कांसेप्ट में प्रोडक्ट बहोत ही जरुरी होता हैं. क्यूंकि, यह शुद्ध स्वरुप प्रोडक्ट बिक्री करने का जरिया हैं. जैसे कई वर्षों से चल रही Amway, Herbalife जैसी जायंट कंपनियां करती आ रही हैं. इसमें कोई शॉर्टकट नहीं होता हैं. लेकिन, पिरामिड स्कीम्स में प्रोडक्ट नहीं होते हैं या जो भी होते हैं वह केवल नाम के लिए होते हैं. प्रोडक्ट का उपभोक्ता या एन्ड यूजर के लिए कोई महत्व नहीं होता.  ज्यादातर पिरामिड स्कीम्स में फि