पिरामिड स्कीम्स को कैसे पहचाने?

पिरामिड स्कीम्स और डायरेक्ट सेलिंग के अंतर को समझें!


पिरामिड स्कीम्स को विश्व के कई देशों में बैन किया गया हैं और भारत जैसे देश में भी इसे अवैध घोषित किया गया हैं.




भारत में नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का बहोत ज्यादा पोटेंशियल हैं. लेकिन दुखद बात यह हैं कि,  पिरामिड स्कीम्स या पोंज़ी स्कीम्स सबसे ज्यादा हमारे देश में ही पनपते दिखाई पड़ते हैं.


आज तक लाखों लोगों को पिरामिड स्कीम्स के माध्यम से करोडो रुपयों का चुना लगाया जा चूका हैं.


आज इस आर्टिकल में डायरेक्ट सेलिंग (नेटवर्क मार्केटिंग) और पिरामिड स्कीम्स के अंतर को  उदहारण के साथ समझने की कोशिश करेंगे. 


डायरेक्ट सेलिंग कांसेप्ट में प्रोडक्ट बहोत ही जरुरी होता हैं. क्यूंकि, यह शुद्ध स्वरुप प्रोडक्ट बिक्री करने का जरिया हैं. जैसे कई वर्षों से चल रही Amway, Herbalife जैसी जायंट कंपनियां करती आ रही हैं. इसमें कोई शॉर्टकट नहीं होता हैं.


लेकिन, पिरामिड स्कीम्स में प्रोडक्ट नहीं होते हैं या जो भी होते हैं वह केवल नाम के लिए होते हैं. प्रोडक्ट का उपभोक्ता या एन्ड यूजर के लिए कोई महत्व नहीं होता. 


ज्यादातर पिरामिड स्कीम्स में फिजिकल प्रोडक्ट होते ही नहीं हैं. यदि होते भी हैं यह प्रोडक्ट बेतहाशा महंगे होते हैं. सबसे अहम् बात ज्यादातर पिरामिड स्कीम्स में प्रोडक्ट फिजिकल स्वरुप में नहीं होते हैं.


जैसे ऑनलाइन एजुकेशन, क्रिप्टोकरेन्सी, ट्रेडिंग टुटोरिअल्स या ट्रेडिंग कॉल्स. इसमें प्रोडक्ट केवल दिखावे के लिए दिए जाते हैं.


यदि कोई कंपनी फिजिकल प्रोडक्ट नहीं दे रही हैं तो समझ जाइये यह पिरामिड स्कीम हैं.


मगर इस बात को भी समझें कि, फिजिकल प्रोडक्ट देने वाली कंपनी भी पिरामिड स्कीम हो सकती हैं. जैसे स्केलर पेंडंट, लक्ष्मी यंत्र जैसे 10-20 रुपये कीमत की चीज को 1000 या 2000 रुपयों में बेचा जा रहा हो.


प्रोडक्ट यदि उसकी मार्किट मूल्य से महंगा हो या वह उत्पाद ग्राहक को 100% सटिस्फैक्शन गारंटी नहीं दे सकता तो उसे भी पिरामिड स्कीम ही माना जाता हैं. 


मान लीजिये कोई कंपनी आपको क्रिप्टोकरेन्सी जैसा प्रोडक्ट ऑफर कर रही हैं. उसमें ज्वाइन होने के लिए आपको 10,000 रुपये कंपनी को देना हैं, तो सबसे पहले खुद से सवाल पूछिए. जिस क्रिप्टोकरेन्सी टोकन के लिए मैं 10,000 रुपये दे रहा हूँ क्या उसका बाजार मूल्य उतना हैं?


यदि हैं तो ही उसे खरीदिये अन्यथा यह भी एक पिरामिड स्कीम ही हैं ऐसा समझिये! यदि कोई यह दावा करें की भविष्य में इसका मूल्य बढ़ने वाला हैं तो इस बात को सिरे से नकार दे. क्यूंकि जितने भी क्रिप्टोकरेन्सी पिरामिड स्कीम के माध्यम से मार्किट में चल रहे हैं, आज तक किसी का भी मूल्य नहीं बढ़ा हैं. 


ऐसी कई कंपनियों का अंत भी हो जाता हैं और आपको आपके निवेश के रिटर्न्स नहीं मिलते हैं. इसलिए किसी भी कंपनी में ज्वाइन होने से पहले इस बात को समझिये कि, ज्वाइन होने पश्चात यह उत्पाद आपको आपके पैसों का मूल्य दे सकता हैं. यदि आप मानते हैं की दे सकता है, तो जरूर लीजिये. लेकिन ज्यादातर पिरामिड स्कीम्स में यह संभव नहीं होता हैं. 


बाद में आपके मन में यह बात जरूर आती हैं की आपके साथ स्कैम हुआ हैं. बाद में पछताने से बेहतर हैं कि, पहले ही पिरामिड स्कीम और आदर्श डायरेक्ट सेलिंग कांसेप्ट का फर्क समझ लें. 


फिर भी पिरामिड स्कीम्स में ज्वाइन होना ज्यादातर लोग क्यों पसंद करते हैं?


इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण यह हैं कि, इसमें केवल बिज़नेस प्लान या आँखों को चकाचौंध करनेवाली अर्निंग दिखाकर लोगों को ज्वाइन किया जाता हैं. कोई एक मोटी कमाई करता हैं और उसका अर्निंग दिखाकर बाकी लोगों से पैसा ऐंठा जाता हैं. 


पिरामिड स्कीम में नए लोगों की ज्वायनिंग से इकठ्ठा किया गया पैसा पहले से ज्वाइन हुए लोगों में बांटा (Circulate) जाता हैं. नीचे दिखाए गए इमेज को देखिये. 







पिरामिड स्कीम्स में सबसे आखरी में ज्वाइन होने वाले व्यक्ति को केवल GIFT POINTS मिलता हैं, तथा उसका जॉइनिंग का पैसा पहले से ज्वाइन लोगों में circulate किया जाता हैं. 



अब इन गिफ्ट पॉइंट्स का भविष्य में कंपनी द्वारा लाये जाने वाले क्रिप्टोकरेन्सी टोकन में कन्वर्ट किये जाने की बात इसके प्रमोटर्स करते हैं. 


भविष्य तो मैं नहीं जानता, लेकिन आज की तुलना में अगर देखा जाएँ तो इसका मूल्य शून्य से ज्यादा बिलकुल ही नहीं हैं. ऐसी हजारो कंपनियां आकर चली भी गयी.


किसी ने कंपनी के शेयर्स देने की बात कही और किसी ने क्रिप्टोकरेन्सी टोकन की. किन उनकी भविष्य के टेक्नोलॉजी आज तक हमारे सामने नहीं आयी और ना ही किसी को कंपनी शेयर्स का आज तक लाभ हुआ.


मतलब साफ़ हैं, इस तरह के बिज़नेस केवल मनी सर्कुलेशन के लिए बनाये जाते हैं!


आइये, उदहारण के लिए किसी एक पिरामिड स्कीम कंपनी के उदहारण को समझते हैं-


आज के समय में TRONTHUNDER नाम का पिरामिड स्कीम मार्किट में बड़ी मात्रा में चल रहा हैं. यह कंपनी को दक्षिण अफ्रीका की बताया जा रहा हैं. विश्व के कई देशों में इस पिरामिड स्कीम में हजारो लोग पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं. 


1200 Tron (लगभग 6000 रुपये) की लागत से इसमें निवेश किया जा सकता हैं.


जैसे ही आप इसमें निवेश करते हैं आप से पहले ज्वाइन 40 लोगों में 1200 Tron का 1 प्रतिशत हिस्सा पहले ही circulate किया जाता हैं. मतलब कुल 40% हिस्सा COMMUNITY REWARD के नाम से पैसिव इनकम में वितरित किया जाता हैं.


 



फिर बचा हुआ 60% प्रतिशत हिस्सा आप जिनके चैन के माध्यम से इस पिरामिड स्कीम से जुड़ते हैं उस चैन के UPLINE में REFERRAL REWARDS के (झूठे) नाम से वितरित होता हैं. 






अर्थात 40% COMMUNITY REWARD और 60%  REFERRAL REWARD में वितरित होने के बाद कुल  जोइनिंग अमाउंट का 100%  आपसे पहले ज्वाइन होने वाले लोगों में CIRCULATE हो जाता हैं.


जोइनिंग अमाउंट से जमा हो रही 100% प्रतिशत रकम तो यहाँ CIRCULATE हो जाती हैं. तो सबसे आखरी 1200 TRON (लगभग 6000 रुपये) निवेश करने वाले व्यक्ति को क्या मिल सकता हैं?


कुछ भी नहीं मिलता दोस्तों! उसके बाद ज्वाइन होने वाले हर व्यक्ति के जोइनिंग अमाउंट से 1% मिलेगा. मतलब लगभग 12 Tron. अर्थात 40 नए जोइनिंग होने के बाद कुल Tron मिलेंगे 480. 


आप इन Tron का विथड्रावल करते हो तो केवल 240 Tron ही आपको आते हैं और 240 Tron फिर से कम्युनिटी में आपके ऊपर के 40 पैसिव इनकम के नाम से डिस्ट्रीब्यूट (मनी सर्कुलेशन) किया जाता हैं. 40 जोइनिंग के बाद आपका केवल 20% हिस्सा ही वापिस आता हैं.


इसके बाद आप जितने भी विथड्रावल करते हो उसका 50% Tron हर बार आपका कम्युनिटी में आपके 40 लेवल के अपलाइन को circulate होता रहेगा.


इसी तरह से अगर आप देखोगे पैसिव इनकम (COMMUNITY REWARD) और एक्टिव इनकम (REFERRAL REWARDS) केवल जोइनिंग के आधार पर ही डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकता हैं. सैंकड़ो जोइनिंग आपके ग्रुप में या आपके बाद में यदि होते हैं तब कहीं जाकर आप आपका 1200 Tron निकलवा सकते हैं.


तो अपने अपने आप से यह सवाल पूछिए कि, इन सैंकड़ो जोइनिंग को क्या मिला? उनका पैसा तो डूबना ही डूबना हैं. 


...तो फिर सही नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं?


सही नेटवर्क मार्केटिंग को आसान शब्दों में समझने की कोशिश करते हैं.




उदहारण के लिए हम Hibare's More Power प्रोडक्ट को समझते हैं. Smart Health Procare Pvt. Ltd., यह महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित कंपनी द्वारा इस प्रोडक्ट का मार्केटिंग किया जा रहा हैं.


यह प्रोडक्ट एक विश्व का बेहतरीन Antioxidant प्रोडक्ट हैं जो मानवी शरीर की पेशियों (Cells) को बेहतरीन तरीके से मजबूत बनाता हैं और शरीर की कई बीमारियों पर काफी कारगर सिद्ध हुआ हैं. Hibare's More Power के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें!

 

इस प्रोडक्ट की कीमत 3,999/- हैं. यदि आप इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो इसका उपयोग करीब 80 दिनों तक अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.  


यदि इस प्रोडक्ट को आप नियमित पर इस्तेमाल करते हैं तो कई बीमारियों पर खर्च होने वाले हजारो रुपये बच सकते हैं साथ ही भविष्य में होने वाली कई बीमारियों से बचा जा सकता हैं. इसीलिए इस प्रकार के प्रोडक्ट्स आपको आपके पैसों का पूरा रिटर्न्स देकर जाते हैं.


Hibare's More Power को कैसे खरीदें?


इस प्रकार के प्रोडक्ट्स सही नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग के आदर्श माने जा सकते हैं.


एक बार आपको आपके पैसों का पूरा मूल्य मिलने के बाद कंपनी जो एडवरटाइजिंग या प्रमोशन पर होने वाले खर्च खर्च बचाती हैं और यह बचा हुआ खर्च यदि अपलाइन डिस्ट्रीब्यूटर्स में बांटती भी हैं तो उसमें किसी को आपत्ति होने का कारण नहीं.


DIRECT SELLING कंपनियों को भारत सरकार के DEPARTMENT FOR PROMOTION OF INDUSTRY AND INTERNAL TRADE द्वारा रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता हैं, तथा कस्टमर या डिस्ट्रीब्यूटर की KYC इस मंत्रालय के पास रिकॉर्ड हो जाती हैं. 


जबकि, पिरामिड स्कीम्स के पास कोई भी वैध रजिस्ट्रेशन नहीं होता हैं. जब तक उनकी वेबसाइट चलती रहेगी तब तक यह बिज़नेस चलता हैं! जिस दिन वेबसाइट बंद उस दिन सभी लोगों का पैसा डूबता हैं. 


यहीं कारण हैं की सभी पिरामिड स्कीम्स को कई देशों में अवैध घोषित किया गया हैं. कई देशों की सरकार और रिज़र्व बैंक्स ऐसी स्कीम्स में पैसा निवेश करने के प्रति हमेशा अपने नागरिकों को जागृत करने की कोशिश करती हैं.


दोस्तों, मेरा यह मानना हैं की जिंदगी में सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं हैं. सही रास्ते में शुरुआत में परेशानियां जरूर हो सकती हैं. गलत रास्ता चुनने से आप जिंदगीभर परेशानियों का सामना करते रहते हैं. 


आपको यह तय करना होगा कि, आपको मिलनेवाली सफलता लॉन्ग टर्म होनी चाहिए  टर्म...!


जय हिन्द!

 अधिक जानकारी के लिए मुझे WhatsApp करें...!

8830263380 

Comments

Popular posts from this blog

WYZth Cypto Coin आपको मालामाल बना सकता हैं?

क्या MLM द्वारा प्रमोट किये जाने वाले क्रिप्टोकरेन्सी स्कैम हैं?