Posts

Showing posts with the label MLM Review

पिरामिड स्कीम्स को कैसे पहचाने?

Image
पिरामिड स्कीम्स और डायरेक्ट सेलिंग के अंतर को समझें! पिरामिड स्कीम्स को विश्व के कई देशों में बैन किया गया हैं और भारत जैसे देश में भी इसे अवैध घोषित किया गया हैं. भारत में नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का बहोत ज्यादा पोटेंशियल हैं. लेकिन दुखद बात यह हैं कि,  पिरामिड स्कीम्स या पोंज़ी स्कीम्स सबसे ज्यादा हमारे देश में ही पनपते दिखाई पड़ते हैं. आज तक लाखों लोगों को पिरामिड स्कीम्स के माध्यम से करोडो रुपयों का चुना लगाया जा चूका हैं. आज इस आर्टिकल में डायरेक्ट सेलिंग (नेटवर्क मार्केटिंग) और पिरामिड स्कीम्स के अंतर को  उदहारण के साथ समझने की कोशिश करेंगे.  डायरेक्ट सेलिंग कांसेप्ट में प्रोडक्ट बहोत ही जरुरी होता हैं. क्यूंकि, यह शुद्ध स्वरुप प्रोडक्ट बिक्री करने का जरिया हैं. जैसे कई वर्षों से चल रही Amway, Herbalife जैसी जायंट कंपनियां करती आ रही हैं. इसमें कोई शॉर्टकट नहीं होता हैं. लेकिन, पिरामिड स्कीम्स में प्रोडक्ट नहीं होते हैं या जो भी होते हैं वह केवल नाम के लिए होते हैं. प्रोडक्ट का उपभोक्ता या एन्ड यूजर के लिए कोई महत्व नहीं होता.  ज्यादातर पिरामिड स्कीम्स में फि

क्या MLM द्वारा प्रमोट किये जाने वाले क्रिप्टोकरेन्सी स्कैम हैं?

Image
Read this article in English बीते कुछ वर्षों में मल्टी-लेवल मार्केटिंग द्वारा क्रिप्टोकरेन्सी कॉइन या टोकन्स प्रमोट करने की जैसे बाढ़ आयी हैं.   क्रिप्टोकरेन्सी बेस्ड मल्टी-लेवल मार्केटिंग में बड़े प्रॉफिट के बारे में बढ़ चढ़कर बोला जाता हैं.  कई लोग ऐसी बड़ी बड़ी बातों का शिकार हो जाते हैं लेकिन अंत में सबके हिस्से में अपने पैसे खोने के अलावा अन्य कुछ भी विकल्प नहीं बचता.  इसीलिए यह जरुरी हैं कि, एमएलएम क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करने के लिए कुछ बातें जान लें जिससे आपके साथ कोई भी स्कैम नहीं कर पायेगा.  कई एमएलएम कंपनियां केवल बड़ी कम्युनिटी होना या कॉइन की कम संख्या कम होना इस बात पर ही फोकस करती हैं. ताकि लोगों को लगे की लाखो की कम्युनिटी होने से या तो केवल कॉइन की संख्या कम होने से ही यह क्रिप्टोकरेन्सी के रेट्स में बढ़ोतरी होगी जो की सरासर गलत बात हैं.   किसी भी क्रिप्टोकरेन्सी के रेट्स बढ़ने के लिए अन्य कई फैक्टर्स होते हैं. जब तक इन फैक्टर्स को नहीं समझा जाएगा तब तक एमएलएम द्वारा प्रमोट हो रहे कॉइन "Bubble-like behavior" ही सिद्ध होंगे.  हम इस आर्टिकल में ऐसे कई फैक्टर्स को समझन

WYZth Cypto Coin आपको मालामाल बना सकता हैं?

Image
जानिये WYZth क्रिप्टोकरेंसी  के भविष्य के बारे में D-app.network की Centralized सिस्टम से तुलना करने का उद्देश्य यह हैं कि, हम दोनों भी सिस्टम का विश्लेषण कर रिव्यु लिख सके. Read this article in English Centralized (व्यक्ति द्वारा चलाये जानेवाला) प्रोजेक्ट होता हैं अधिकांश क्रिप्टो करेंसी घोटाले इस प्रकार की प्रोजेक्ट्स में हुए हैं क्योंकि वे Decentralized Projects हैं.  लेकिन "D-app.network" द्वारा लांच किया गया WYZth एक पूरी तरह से Decentralized क्रिप्टो टोकन हैं. Decentralized सिस्टम का कोई मालिक नहीं होता है और न ही कोई ब्लॉकचेन पर अपलोड किए गए स्मार्ट अनुबंध को बदल या हटा सकता हैं.  इन दोनों सिस्टम का अंतर जानने के बाद आपको तय आपको करना हैं क्या बेहतर हैं? मैं तो आपको सुझाव दूंगा कि, यदि आप क्रिप्टोकरेन्सी को अपना भविष्य चुनना चाहते हैं तो किसी भी Centralized क्रिप्टो में निवेश ना करें.  D-app.network Review D-app.network एक Decentralized प्रोजेक्ट हैं. यह एक स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट हैं जो आपको पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करता हैं और पैसिव इनकम का एक जबरदस्त जरिया प्